Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राबिया के हत्यारों की गिरफ्तारी का 48 घण्टे का सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया अल्टीमेटम


छात्र नेताओं की सीएम को चेतावनी, न्याय न मिला तो,इलाहाबाद, जेएन यू समेत देशभर के छात्र उतरेगे सड़क पर
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ। हाल ही में हुए राबिया हत्याकांड , को लेकर अब छात्र नेताओं ने आंदोलन का मुद्दा बना लिया है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के बैनर तले ,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता,, सपा नेता आसिफ सिद्दीकी पूरे दल-बल के साथ प्रतापगढ पहुंचे, पहले हलाक हुई राबिया के घर गए ,,फिर वहां से लौट कर पी डब्लू दी अतिथिगृह में पत्रकारों से रूबरू हुए। हालांकि छात्र नेताओं ने उनके प्रेस पर अपना कब्जा जमा लिया।
राबिया की हत्या अब जिले की पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। राबिया की रेप के बाद बेरहमी से की हत्या का मामला अब विपक्षियों के लिए,शासन व सरकार को घेरने के लिए मुद्दा बनता नज़र आ रहा है। हत्या के एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद सपाइयों ने ,पीड़ित के जालिमी जख्म पर सहानुभूति का मलहम लगाकर इसे राजनैतिक मुद्दा बनाने को निकल पड़े,, जबकि जनपद में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने इस घटना को अब तक गम्भीरता से नही लिया। आसिफ सिद्दकी की डाक बंगले में प्रेस वार्ता के बहाने छात्र नेताओं ने कमान अपने हांथो में लेकर दावे और वादे करने लगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष व सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह ने गत समाजवादी की सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि सरकार ने 1090 की व्यवस्था खास कर महिला उत्पीड़न के सहायतार्थ तैयार की गई थी, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार जो, मुस्लिम महिलाओं की रहनुमा बनती है, उनके शासन के व प्रशासन में बैठे लोगों ने अभी तक मुख्य आरोपी  की गिरफ्तारी तक नही कर पाई है। हाल ही में प्रतापगढ़ के निवासी छात्र की इलाहाबाद में पीट-पीट की गई हत्या मामले में सरकार की जागरूकता सक्रियता का हवाला देते हुए सीएम पर जातिगत राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि, राबिया भी अगर दलित होती तो उसकी पूरी मदद होती।आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि मैंने मृतक राबिया के बेटे "अरमान" की गुप्त मदद कर चुका हूं , और इस मामले में अखिलेश यादव से मुलाकात की। सिद्दीकी ने बताया कि, राहत कोष का धन प्राप्त करने के लिए अकाउंट का होना जरूरी है। इरशाद सिद्दीकी उसका अकाउंट खुलवा  रहे हैं, उसके बाद अरमान के खाते में वह राहत राशि आ जयेगी। समाजवादी पार्टी के  मौजूदा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष अवनीश यादव व उपाध्यक्ष आदिल हमज़ा ने कहा कि ,इस हत्याकांड को हम सब दबने नहीं देंगे..दामिनी और निर्भया की तरह इस घटना से हम सब शासन और प्रशासन को सबक सिखाएंगे।  लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिनों में शेष तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी नही है जाती है तो, वे सब प्रतापगढ में आकर आंदोलन करेंगे। इस मामले में इन मुद्दों के साथ समाजवादी प्रतिनिधियों सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व मृतक राबिया के पुत्र अरमान को सरकारी नौकरी की मांग बुलन्द की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे