खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।एक ऐसा मामला सामने आया जिसको आप जानकर हैरान हो जाएंगे।दूल्हे का खुद को आबकारी अधिकारी बताकर शादी करना महंगा पड़ गया,वैलेंटाइन-डे के दिन अपने भाई और रिश्तेदारों संग दुल्हन की विदाई कराने पहुंचे धोखेबाज दूल्हे को लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
करौंदीकला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जौनपुर जिले के वरपुर लेदुका गांव के एक युवक से तय की थी। शादी तय करते वक्त युवक ने अपने को पहले पुलिस अधिकारी बताया था।उसके घरवालों ने भी यही बताया था,शादी की मध्यस्थता करने वाले जौनपुर निवासी ने भी बड़ी सफाई से इस झूठ को छिपाए रखा।
बीते बारह फरवरी को आई थी बारात
बीते 12 फरवरी को धूमधाम से बारात आई और शादी की सभी रस्में पूरी हुई, शादी के दौरान दूल्हे के हावभाव और उठने बैठने के अंदाज से वधू पक्ष के लोगों को कुछ अजीब लगा और उन्हें दूल्हे पर शक हुआ। बारात वाले दिन वधू पक्ष के लोग कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्होंने छानबीन शुरू कर दी। परिजनों ने पता किया तो दूल्हे के झूठ का खुलासा हो गया।
चौदह फरवरी दुल्हन की विदाई के लिए आया था दूल्हा
14 फरवरी को जब दूल्हा अपने भाई, मध्यस्थता करने वाले और एक रिश्तेदार के साथ दुल्हन की विदाई कराने पहुंचा तो वधू पक्ष वालों ने उससे सच्चाई पूछी। पोल खुलती देख दूल्हे ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी नही बल्कि आबकारी में है। फिर बताया कि वह संविदाकर्मी है। इतने सुनकर कन्या पक्ष के लोगों ने बेटी की विदाई से मना कर दिया। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विदाई कराने गए लोगों को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया। एसओ ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है,रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ