सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में बोर्ड परीक्षा में नक़ल कराने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है | घटना मंझनपुर तहसील के बैसकाटी गाव में बने परीक्षा केंद्र लक्ष्मी देवी इंटर कालेज की है, जहाँ नक़ल कराने के लिए अवैध वसूली के चक्कर में कालेज प्रबंधक ने अपने टीचरों के साथ मिलकर एक परीक्षार्थी का बेरहमी से इस कदर पीटा कि उसका सर फट गया | घायल छात्र की हालत देख कालेज के दूसरे परीक्षार्थी ने जमकर कालेज में बवाल काटा | अवैध वसूली के गुस्से का गुबार फूटा तो परीक्षार्थियों ने कालेज की कुर्सी मेज तोड़ कर मैदान में फेक दिया | इतना ही नहीं परीक्षार्थियों का बवाल देख आस-पास में लोगो ने भी कालेज की दीवार गिराकर स्कूल प्रशासन पर हमला बोल दिया | जिसमे कालेज के प्रबंध तंत्र को खुद को कमरों में बंद कर अपनी जान बचानी पड़ी |
जानकारी के मुताबिक आज दूसरी पाली की इंटर की फिजिक्स की परीक्षा देने के लिए रोज की तरह लक्ष्मी देवी इंटर कालेज पर छात्र पहुचे | जहाँ चेकिंग के बाद कालेज के प्रबंधक शिव कुमार सिंह और उनका बेटा परीक्षार्थी छात्रो से नक़ल कराने के नाम पर प्रति परीक्षार्थी 8 हज़ार से 10 हज़ार रुपये की मांग करने लगे | इसी बीच आकाश त्रिपाठी नाम के छात्र ने अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपये न देने की बात कही | घायल परीक्षार्थी आकाश के मुताबिक प्रबंधक और उसके बेटे ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया | जिसमे उसके सर में चोट लगी है | चोट के कारण आकाश परीक्षा केंद्र में होने के बाद भी अपनी परीक्षा नहीं दे पा रहा है | पीड़ित छात्र के परिवार वालो ने करारी पुलिस को तहरीर देकर कालेज प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है |
परीक्षा के दौरान हंगामा और बवाल की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक एसके सिंह 4 थानों की भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुचे और तकरीबन 45 मिनट की पुलिसिया कार्यवाही के बाद छात्रो को काबू किया गया है | परीक्षा के दौरान अवैध वसूली की बात पर पर्दा डालते हुए उन्होंने कहा है कि छात्र को सर में चोट गेट पर इंट्री करते समय लगी है | फिलहाल परीक्षा शुरू कर दी गई है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ