सत्येन्द्र खरे
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में बैंको की सुरक्षा को धता बताते हुए लोगो को ठगने के मामला बंद नही हो पा रहा है जिसमे फंस कर गरीब अपनी जमा पूंजी गवा देते है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहां दूध का काम आने वाले युवक को बेवकूफ बनाकर बदमाश 45 हजार रुपए लेकर उसे अखबार की गड्डी पकड़ाकर चम्पत हो गए पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिसपर मामला दर्ज कर सब इंस्पेक्टर धीरज जायसवाल ने बैंक में पहुच कर cctv फुटेज के माध्यम से जांच की।
कोखराज थाना क्षेत्र में थाने से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश की कोखराज शाखा में रुपया जमा करने गए युवक मनोज को पहले से ही बैंक में मोजूद 2 युवको ने ज्यादा रुपयो के लालच देकर 45 हजार रुपये ठग लिए और चम्पत हो गए।मामले की शिकायत मिलते ही कोखराज पुलिस ने तत्काल बैंक पहुचकर cctv फुटेज की जांच की।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ