Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:रेतवागाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त का 20 हजार डकार गयी ग्राम प्रधान


 जांच टीम ने गांव में पहुंचकर की जांच-पड़ताल
ए आर उस्मानी / उमापति गुप्ता 
मुजेहना - गोण्डा। मुजेहना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों से वर्तमान महिला ग्राम प्रधान सरस्वती देवी के पति दयाशंकर वर्मा द्वारा सावित्री देवी पत्नी मस्तराम, राजकुमार पुत्र राम अवध, मनीराम पुत्र दयाराम, कोइला देवी पत्नी कल्हू व रामदेव पुत्र सोमई ने समाज सेवी राजकुमार मिश्रा की अगुवाई में मुख्य विकास अधिकारी का प्रभार देख रहे परियोजना निदेशक को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की। 



       उपरोक्त लाभार्थियों ने खंड विकास कार्यालय मुजेहना पर प्रदर्शन कर शिकायती पत्र देकर जाँच कर कार्यवाही की माँग की, जिस पर ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी शिव कुमार त्रिपाठी, एडीओ पंचायत रवि कुमार मिश्रा ने मौके पर ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा में शिकायतकर्ता के अधूरे बने आवास पर जाँच पड़ताल की तो शिकायतकर्ताओं ने जाँच टीम को बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने उनके द्वारा प्राप्त 40-40 हजार रुपए की प्रथम किश्त में से 20-20 हजार रुपए उच्च अधिकारियों को घूस देने के नाम पर ले लिया है। 
      इस सम्बन्ध में ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी जिसके आधार पर दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे