उपनिर्वाचन हेतु चार जोनल तथा 09 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती
खुर्शीद खान
सुलतानपुर।जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) संगीता सिंह ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पंचायत उपनिर्वाचन को प्रत्येक दशा में स्वतंत्र , निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराया जायेगा। उपनिर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चार जोनल मजिस्ट्रेटों तथा 09 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में पंचायत उपनिर्वाचन के सम्बन्ध में आर.ओ., ए.आर.ओ. की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उप निर्वाचन से सम्बन्धित सभी 09 मतदान केन्द्रों का क्षेत्राधिकारी के साथ भ्रमण कर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह उपनिर्वाचन अत्यन्त ही संवेदनशील है, इस निर्वाचन में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने उपनिर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वाहन ,ईंधन व्यवस्था प्रभारी, मतदान,मतगणना कार्मिक प्रभारी , मतपत्र एवं किट व्यवस्था के प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों को समय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि उपनिर्वाचन 22 फरवरी को प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 24 फरवरी को पूर्वान्ह 08.00 बजे सम्बन्धित ब्लाक मुख्यालयों पर होगी। उन्होंने सभी आर.ओ. को निर्देशित किया कि वे 21 फरवरी को प्रातः 06.00 बजे कोषागार से मतपत्र प्राप्त कर अपने ब्लाक से सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों को पार्टी रवाना होने से पूर्व उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम बनाने तथा मतदेय स्थलों पर बूथ बनाने की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारियों को दी गयी है।
58 पदों में से 50 निर्विरोध हो चुके है
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /उपजिला निर्वाचन अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत हेतु कुल रिक्त 58 पदों में से 50 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा 08 पदों पर कोई नामांकन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत हेतु 04 पद रिक्त थे, जिसके सापेक्ष 20 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से 05 लोगों के नामांकन वापस लेने के उपरान्त अब 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पांच पदों हेतु 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 02 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो चुके हैं। अब तीन पदों के सापेक्ष 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि करौंदीकला ब्लाक के ग्राम पंचायत केकरचौर, ब्लाक प्रतापपुर कमैचा के ग्राम पंचायत अरजो, ब्लाक कूरेभार के ग्राम पंचायत के परसड़ा तथा बल्दीराय ब्लाक के ग्राम पंचायत गौरापरानी में प्रधान पद हेतु रिक्त पद पर मतदान होगा। इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत हेतु बल्दीराय ब्लाक के 78 दुर्गापुर, दोस्तपुर ब्लाक के 36 बरूआ सकरवारी सुरहुरपुर तथा मोतिगरपुर ब्लाक के 36 शेषपुर पदारथपुर उपाध्याय में सदस्य क्षेत्र पंचायत का उपनिर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि मतदान हेतु 06 विकास खण्डों में 09 मतदान केन्द्र तथा 17 मतदान बूथों पर मतदान सम्पन्न कराया जायेगा।प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक,जिला विकास अधिकारी डॉ.डी.आर.विश्वकर्मा ने बताया कि मतदान हेतु 23 मतदान टोलियां बनायी गयी हैं, जिसमें 06 मतदान टोलियां आरक्षित की गयी हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगाई गयी है। इन सभी मतदान कार्मिकों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 17 फरवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ,उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रणय सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, बल्दीराय रमेश शुक्ला, लम्भुआ दिनेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार कादीपुर रामचन्द्र सरोज, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, समस्त आर.ओ.,ए.आर.ओ. तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ