Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद :डीएम ने जारी की 28 ग्राम प्रधानो को कारण बताओ नोटिस, हडकंप


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :शौचालय निर्माण मे शासन की मंशा के अनुरूप कार्ययोजना को शुरू नहीं कराये जाने पर जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक ने 28 ग्राम प्रधानो को कारण बताओ नोटिस दिया तथा स्व. पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के करीबी सोहावल क्षेत्र ग्राम प्रधान शारदा देवी सिंह पत्नी हरिकरन सिंह सहित रूदौली क्षेत्र के जुनेद पुर मो.सहीम मीर मऊ की कमला देवी को पद मुक्त करने का निर्देश दिया है शासन प्रशासन ने अपनी  मंशा जाहिर कर दी जिससे अन्य ग्राम प्रधानो मे हड़कंप मच गया है लगभग आठ माह से ओडीएफ घोषित गांव मे शौचालय सुविधा पूर्ण रुप से सफल नहीं हो सका जिसमें ग्राम प्रधानो की खामियों का कारण माना जाता है जिसका कई बार स्पष्ट अधिकारिक दिशा निर्देश एवं कार्य को अंजाम तक पहुंचाने मे गति तेज कर शौचालय निर्माण नहीं कराने पर सख्त कार्यवाही किए जाने आदेश भी दिया गया बावजूद इसक कुछ सत्ता मे हनक होने तथा कई सरकार के विपक्ष होने के कारण सरकार को नाकामयाबी का सेहरा बांधने के लिए योजना को सफल बनाने से हिचकते रहे और लम्बे अंतराल के बाद भी शासन की मंशा अधूरी रही जिससे तंग आकर जिलाधिकारी ने पूर्व मंत्री तथा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद पर विराजमान रहने वाले स्व. मुन्ना सिंह चौहान के निकट सहयोगी दाये हाथ माने जाने वालो मे शुमार होने से वर्तमान वीकापुर पुर विधायक के भी विश्वास पात्र हरिकरन सिंह की पत्नी एवं ग्राम प्रधान राम नगर धौरहरा शारदा देवी सिंह को भी  जिला धिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए पद मुक्त होने का निर्देश शासन प्रशासन की मंशा जाहिर की जिससे स्पष्ट हो  कि विकास के किसी भी कार्य मे की गई अनदेखी लचीला पन बर्दाश्त नही किया जा सकता चाहे वह कोई भी क्यों न हो  कार्यवाही होगी और अवश्य होगी जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही ग्राम प्रधानो मे हलचल मचाने वाली भी साबित होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे