अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :फैजाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर शुक्रवार को टूटी पटरी से कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई।गनीमत रही कि कोई और ट्रेन गुजरने से पहले उस टूटी पटरी से कोई और ट्रेन नही गुजरी नही बड़े ट्रेन हादसा की बात से इंकान नहीं किया जा सकता।मामले की जानकारी होते ही रेल पथ निरीक्षक सहित इलाकाई पुलिस क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा व एसडीएम रुदौली पंकज सिंह मौके पर तत्काल पहुंचे।और रेल कर्मियों की मदद से पटरी बदलवाकर रेल मार्ग यातायात को बहाल करवाया।पटरी टूटने का कारण क्या रहा इसका स्पष्ट जवाब रेल पथ के अधिकारी कर्मचारी के पास नही रहा।
![]() |
जानकारी के मुताविक फैजाबाद-लखनऊ रेल खंड के मध्य पटरंगा रेलवे स्टेशन के करीब नगरा रेलवे क्रासिंग से पूर्व 1020/8 व 1020/9 पटरंगा वेस्ट ईआर के मध्य रेल पटरी टूट गई थी।एक फुट रेल पटरी फट गई थी।साथ मे साइड की पट्टी पूरी तरह टूट गई थी।पटरी के नीचे पत्थर के शिलापट में भी दरार पड़ गई।लेकिन हैरत इस बात की है कि इस टूटी पटरी की खबर से रेल विभाग पूरी तरह बेखबर रहा।इसका परिणाम यह हुआ कि इस टूटी पटरी से शुक्रवार की सुबह 7:05 मिनट पर गाड़ी न0-12226 कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई।
इससे पहले भी रात्रि से लेकर सुबह तक कई अन्य ट्रेन इसी पटरी से गुजरी।लेकिन विभाग पूरी तरह से अंजान रहा।कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद एक नौजवान रेलपथ होते हुए रेलवे स्टेशन आ रहा था।तो उसने ये टूटी हुई पटरी देखी।जिसकी सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक रामस्वरूप शर्मा व की मैन ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
![]() |
जगह जगह स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन।
पटरंगा स्टेशन पर पटरी टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की नींद उड़ गई।प्रातः8:10 पर दरियाबाद से आउट हुई ट्रेन फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस डाउन ट्रेन संख्या 14206 को पटरंगा स्टेशन अधीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले नगरा व पतुलकी रेलवे क्रासिंग के मध्य ही रोक दिया।ट्रेन संख्या 54231अप को पटरंगा स्टेशन पर रोका।गाड़ी न0-13151अप को रौजागांव स्टेशन पर रोका और इसके अलावा गाड़ी संख्या 157176 डाउन को दरियाबाद में रोका।इसके अलावा रुदौली सोहावल फैजाबाद आदि स्टेशन पर जो ट्रेन जहां पहुंची रोका गया।पटरी मरम्मत के सुबह लगभग दस बजे ट्रेनों का यातायात शुरू किया गया।
सुबह कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद शुरू हुई मरम्मत
पटरंगा रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की सुबह 7:05 मिनट पर कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद पटरी टूटने की जानकारी रेल कर्मचारी अधिकारियों को हुई।सूचनाम मिलते ही रेल पथ निरीक्षक सहित अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत शुरू कराई।मामले में रेल पथ निरीक्षक एम0 ए0 खान का कहना है कि पटरी कैसे टूटी ये स्पष्ट नही है।बल्कि उसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ