मनीष शुक्ला
प्रतापगढ़ ! पेड पर फंदा लगाकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! आस -पास के लोगो ने सुबह जब पेड पर लटकता युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई! लोगो ने सूचना इलाकाई पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया!
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के धुलिया जिले के बारपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी सुनील गावित(26) पुत्र ईष्या गावित जो जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के फूलपुर रामा गांव स्थित रामेश्वरनाथ धाम पर नौकरी करता था जो अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर नीम के पेड मे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली! शुक्रवार सुबह जब गांव वाले उधर से गुजर रहे थे तो युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से झूलता देखा तो रामेश्वर नाथ धाम के लोगों को ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ