शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के अठेहा निवासी मो0 उमर के पुत्र सज्जाद अहमद (19) को कार सवार दो आरोपियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। बुआ के घर शादी का निमंत्रण बांटने निकले सज्जाद शुक्रवार को करीब सवा बारह बजे मंगापुर से राजापुर मार्ग पर बाइक से जा रहा था कि धुरियाहार गांव के समीप कार सवार दो युवकों ने उसे रोककर गाली गलौज शुरू कर दिया। घायल युवक द्वारा विरोध जताने पर एक आरोपी ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली युवक के पैर मे जा धंसी। शोरगुल सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे तो आरोपी असलहा लहराते मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को गंभीर दशा मे सीएचसी लालगंज ले आये। यहां डाक्टरों ने प्रारम्भिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोलीबारी की सूचना मिलने पर सीएचसी मे सीओ ओपी द्विवेदी भी एसओ उदयपुर के साथ पहुंच गये और घायल युवक का बयान लिया। घायल ने घटना को रंजिशन बताते हुये दो आरोपियों की पहचान भी की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ