आरोपियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने लिखाया मुकदमा
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शासन और प्रशासन की सख्ती के बावजूद जालसाजों का करतब उजागर हो रहा है। शुक्रवार को डीआईओएस डा. बृजेश मिश्र की पैनी नजर से दो परीक्षार्थी अनुचित परीक्षा के घेरे मे आ ही गये। डीआईओएस ने पहली पारी मे जब जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेशरगंज स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो यहां हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके भीमसिंह यादव पुत्र कन्हैया लाल व बीते वर्ष 2007 मे परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके जीतेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र रामबहादुर मौर्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद दोबारा परीक्षा देते दबोच लिये गये। मेरिट बढ़ाने के लिये इन दो परीक्षार्थियों ने बोर्ड को धता बताने की नाकाम कोशिश की। इसके तहत डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक ने इन दोनों परीक्षार्थियों के विरूद्ध नकल अध्यादेश के तहत अनुचित साधन के प्रयोग की धाराओं मे केस दर्ज कराया। दो परीक्षार्थियों के धोखाधड़ी मे पकड़े जाने की खबर से अन्य परीक्षा केंद्रों मे भी खलबली मच गयी। डीआईओएस के निर्देश पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा परीक्षार्थियों की सूची का आननफानन मे मिलान करना शुरू कर दिया गया। इधर डीआईओएस डा0 बृजेश ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापको की जमकर नकेल कसी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ