सुनील उपाध्याय
बस्ती । जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्या की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक मंे जिलाधिकारी ने बताया कि नयी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर जोर दिया जाय तथा बैक एंव उद्यमियों के मध्य समन्वय बनाया जाय। जिलाध्किारी ने यह भी कहा कि एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत उद्योग आधार मेमोरेन्डम के 514 पंजीकरण कराये गये हैै जो एक सराहनीय कदम है। पर विद्युत प्रार्थना पत्रों के कनेक्शन हेतु 17 आवेदन अग्रसारित किये गये थे इसका शीघ्र शीघ्र नियमानुसार संयोजन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र के 65 खादी ग्रामोद्योग के 60 लक्ष्य है। जिसके क्रमशः 46 एवं 20 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है पर इसका वितरण कम है। इसमें जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्षा शत प्रतिशत वितरण की कार्यवाही पूरा करने का निर्देश दिया तथा इसमें स्थानीय व्यवसायिक बैंको को भी अपेक्षित कार्यवाही करने को कहा। एक दो उद्यमियों की स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंैक की समस्याओं को उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्घितों के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने का जिला उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक को निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, विद्युत, उद्योग, श्रम आदि विभाग के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्राधिकारी पवन गौतम, उपनिदेशक सूचना डाॅ0 मुरलीधर सिंह, जिला उद्योग केन्द्र प्रभारी उदय प्रकाश, उद्यमी अशोक कुमार सिंह, एस सी शुक्ला अन्य सम्बन्धित व्यक्ति उपस्थित थे। इस बैठक में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व अग्रणी बैंक अधिकारी अनुपस्थित थे। इस पर जिलाधिकारी ने सप्ताह भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ