Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:झूठ और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार:पूनिया


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। युवाओं को जोड़कर कांग्रेस पार्टी झूठ फरेब और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंकेगी। यह बातें युवा जोड़ों कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक तनूज पूनिया ने कही। वे पार्टी के कटेश्वरपार्क स्थित दफ्तर पर मण्डलीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। 

पूनिया ने युवा शक्ति का आवाह्न करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार दोहरे मापदण्ड अपनाते हुये जिस तरह किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं के सुरक्षा की अनदेखी कर रही है इससे साफ जाहिर हो चुका है कि भाजपा के दिखाने और खाने वाले दांत अलग अलग हैं, मसलन कथनी करनी में व्यापक अंतर है। उन्होने कहा युवाओं को रोजगार देने की बजाय झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर उनके साथ मजाक कर रही है। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा पूरा करने की जगह नोटबंदी और जीएसटी लागू कर करोड़ों युवाओं के हाथों से रोजगार छीन लिया। ऐसे में युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। घोर निराशा में डूबे युवाओं की ऊर्जा राष्ट्रहित में न लगकर गलत दिशा में प्रवाहित हो रही है।  

पुनिया ने कहा कि बेरोजगारी और जीवन की अस्थिरता युवाओं को गलत रास्ते पर चलने को मजबूर कर रही है। युवाओं को सच्चाई का सामना करते हुये देश में ऐसी सरकार को मौका देना होगा जो जाति धर्म और हर तरह के पक्षपात से ऊपर उठकर सभी के विकास के लिये काम करे। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कहा कि देशभर के युवाओं को पकौड़ा बेंचने की सलाह देने वाले नेताओं को शर्म से डूब मरना चाहिये, ए क ओर वे बड़े फक्र के साथ कहते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा युवा हैं, और दूसरी ओर उनकी योग्यता क्षमता का परिहास करते हुये उन्हे पकौड़ा बेंचने की सलाह दी जाती है। 

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रामजियावन, छोटेलाल तिवारी, ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ला, बाबूराम सिंह, डा. वीएच रिज़वी, डा. आरपी सिंह, विपिन राय, अनिल भारती, कौशल कुमार त्रिपाठी, अंकुर वर्मा, कुंवर जितेन्द्र सिंह, शीतला शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, दिलीप चौधरी, राकेश यादव, आदित्य त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, शिवम शुक्ला, विश्वनाथ सिंह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर महेन्द्र त्रिपाठी, सोमनाथ पांडे, पीएन दुबे, डा. विद्या मिश्रा, शिवविभुति मिश्रा, अभिषेक पांडे, सतीश त्रिपाठी, पृथ्वीपाल चौधरी, योगेन्द्र शुक्ला, ज्योति पाण्डेय, कालिन्दी सिंह, धनंजय निषाद, राकेश गुप्ता, भिमधर गुप्ता, निसार अहमद, रामप्रकाश शर्मा, गुड्डू, शीतला सिंह, गिरिजा कुमार पांडे, रामधीरज चौधरी, अतीउल्लाह, धर्मेन्द्र वर्मा, सईद सैयद, अजय पाण्डेय, छेदी पांडे, त्रियुगी नारायण मिश्रा, जयप्रकाश चौबे, पवन वर्मा, जितेन्द्रनाथ निषाद, ज्ञानचंद चौधरी, डब्लू सिंह राना, शषिभूषण त्रिपाठी, संदीप कुमार, संजय पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, लवकुश गुप्ता, दुर्गेश, अरशद अली, शेषमणि उपाध्याय, मानिकराम मिश्रा, राहुल, सतेन्द्र कुमार, पंकज द्विवेदी, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे। श्रीमती माया सिंह, सावित्री देवी, अभिषुक दत्त पाण्डेय, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सतेन्द्र मिश्रा, ज्ञानचंद चौधरी, पंकज सिंह को जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे