Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्‍डा : आया था प्रधानी का वोट मांगने , पुलिस ने दरिन्दे को भेजा जेल

वोट मांगने वाले के रूप में आया दरिंदा,नाबालिग को बनाया हबस का शिकार
डॉ ओपी भारती 
गोण्‍डा (वजीरगंज):-वजीरगंज क्षेत्र के रामपुर खरहटा ग्रामसभा में हो रहे प्रधानी के चुनाव के लिए वोट मांगेने आये एक युवक ने एक नाबालिग को दरिन्दगी की पराकाष्ठा को पार करते हुए अपने हबस का शिकार बना लिया।
लड़की की चीख पुकार सुनकर जब तक गांव वाले पहुचते तब तक  नाबालिक दरिंदे की दरिंदगी का शिकार हो चुकी थी,और दरिंदा अपने मकसद में कामयाब होकर फरार हो चुका था। 

वाकया वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव का है। रामपुर खरहटा ग्राम सभा के एक मजरे में एक प्रधान पद के प्रत्याशी की सभा होनी थी।उस सभा के आयोजन के लिए पड़ोसी गांव अचलपुर का निवासी संजय सिंह भी आया हुआ था। उसी बीच जिसके घर सभा का आयोजन होना था उनके घर की नाबालिग लड़की सौच के लिए निकली। लड़की को घर से बाहर जाते देख संजय के ऊपर हवस का भूत सवार हो गया।  और वह उस बालिका के पीछे हो लिया और मौका मिलते ही खेत में ही नाबालिग को दबोच लिया। उसके साथ जबरन दुष्‍कर्म किया। नाबालिग के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी बाईक लेकर भाग गया।गांव घर के लोग जब तक पहुचते तब तक दरिंदा अपने मकसद में कामयाब होकर दरिंदगी की पराकाष्ठा को पार कर भाग चुका था। हबस की शिकार लड़की ने वह उपस्थित लोगों को आप बीती बताई। चूंकि मामला पड़ोस के गांव और एक ही समुदाय के दो वर्गों से जुड़ा हुआ था। देखते ही देखते लोगो मे रोष व्याप्त हो गया और स्थित बिगड़ने लगी। लोगो ने डॉयल100 को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुची डॉयल100 ने मौके की नजाकत को देखते हुए वजीरगंज के एसओ को स्थित से अवगत कराया। एसओ ने अपने  उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक हृदयेश कुमार और क्षेत्राधिकारी ब्रह्मा सिंह भी घटना स्थल पर पहुँच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता का बयान लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम भी गठित कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को पास्को एक्ट व बलात्कार की विभिन्न धाराओं में निरुद्ध किया गया है।तथा पीड़ित लड़की को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे