Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मनकापुर CHC का CMO ने किया औच्चक निरीक्षण , हडकंप


गोण्डा।शुक्रवार को सीएचसी मनकापुर का सीएमओ एसके श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया गया।जिससे अस्पताल में हडकम्प मच गया।
    सीएमओ गोण्डा एसके श्रीवास्तव अचानक सीएचसी मनकापुर पहुंचने पर हडकम्प मच गया।सीयमओ उपास्थित पंजिका का बरीकी से निरीक्षण करते हुए बारी-बारी स्वास्थ्य कार्मियो को सामने बुला कर उनके कार्य के बारे में पूछ ताछ करते हुए आउट पुट व इन पुट के बारे में पूछा और शासन के मंशानुसार कार्य करने का निर्देश देते हुए वाशर मैन अम्बिका प्रसाद को नियमित वार्ड ब्याज का कार्य लेने का  सीयचसी अधीक्षक गुलाम मुनुद्दीन को निर्देश देते हुए कहा कि वाशर  मैन को सप्ताह में एक बार अवकाश दे।किशुन कुमार यसटीयलयस के अनुपस्थित रहने पर स्ष्ट्रीकरण मांगा और काउसलर पूरे दिन में सिर्फ पांच मरीज देखे जाने पर डाट हुए कहा कि ऐसा लगता है कि अस्पताल में कम समय रहते है।सुधार लाने को कहा।डेन्टल कक्ष में कई दिनो से कार्य न किये जाने पर भी नराजगी जताई।लेबर रुम में लगी घडी पांच मिनट धीमी रहने पर स्टाफ नर्स चंद्रावती राय को निर्देश देते हुए कहा कि घडी के समय से ही कुण्डली बनती है।इस लिए घडी का टाइम सही होना चाहिए।जननी कक्ष में गंदगी देख कर फटकार लगायी।स्टाफ नर्स को निर्देश दिया कि प्रसव के बाद केलेैप नाड बांधी जाये।

   आयोजित एयनयम बैठक में पहुच कर मौजूद लोगो को बताया कि जव्चा-बच्चा कार्ड में आधार कार्ड संख्या व खाता संख्या अवश्य भरा जाये।जीआईयस के भुगतान के बारे भी पूछताछ किया।तथा गर्भवती रजिस्टर अपडेट बराबर होना चाहिए।यमयसटीयस खाता संख्या अवश्य लिखे।जच्चा-बच्चा को ठीक-ठाक न भरे जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
    सीएमओ ने ओपीडी कक्ष,कोल्ड चैन कक्ष,लेबर रुम,पैथालोजीलेैब व जनननी कक्ष का निरीक्षण किया और सीयचसी अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये।डाक्टर एके राय,डीके भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे