सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरदिया लौहार गाव शुक्रवार को दिन मे 10 बजे बिना रंजिश के मार पीटने कर घायल कर दिया दुबौलिया पुलिस ने NCR दर्ज कर घायल बंगाली को मेडिको लिगल के लिए CHC कप्तानगंज भेजा ।
दुबौलिया पुलिस को उक्त गांव निवासी बंगाली पुत्र परदेशी ने दिये शिकायती प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है कि गुड्डू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी छोटकी बरदिया बिना की कारण के लाठी-डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ