अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र में पूर्ति अधिकारी व कोटेदार की मिली भगत से राशन की काला बाजारी थमने का नाम नही ले रही है यहॉ तक कि गबन का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है
मामला
पटरंगा
तहसील क्षेत्र के सरायं अहमद गॉव का है जहा पर गैसराम पुत्र रघुनाथ ने उपजिलाधिकारी से लेकर तहसील दिवस व जिलाधिकारी से लगभग तीन माह से लगातार शिकायत कर रहा था गैसराम ने बताया कि जॉच के बजाय उलटे हमें बिभागीय कर्मचारियों के द्वारा धमकी दी जाने लगी मजबूरन कोर्ट का सहारा लिया जिसके बाद न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद हरकत में आई पटरंगा पुलिस ने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी लालमनि महिला कोटेदार लीलावती व पति सुखराम के खिलाफ मु.अ.संख्या 14/18 की धारा 504,506,409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पीड़ित ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अब कार्यवाही से कतरा रही है हमें अंदेशा है कि स्थानीय पुलिस आरोपी से मिल कर बचाने में लगी है हालाकि पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बिवेचना की जा रही है
वही दूसरी तरफ सरायं अहमद ग्राम प्रधान राम नाथ ने उपजिलाधिकारी पंकज सिंह को लिखित शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि शासन द्वारा बनने वाले मिड़ डे मिल का राशन दो माह से कोटेदार द्वारा नही दिया गया जिसके चलते प्रतिदिन दुकान से खरीद कर एमडीएम बनवाने की बात कही और रसौइया को राशन देने से मना कर दिया इस बाबत मे एमडीएम पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच करा कर कार्यवाही की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ