शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । लॉयन्स क्लब प्रतापगढ़ 'गौरव' द्वारा सेवा कार्यों की शृंखला में चिलबिला,गोडे में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय, मुंशीगंज, अमेठी के चिकित्सकों के निर्देशन में आयोजित किया गया। आसपास के क्षेत्र के 148 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया ।अस्पताल से आये मुख्य चिकित्सक डॉ एस पी सिंह ने बताया कि कुल 30 मरीजों के नेत्र का ऑपरेशन करने के लिए चिन्हित किया गयाहै जिनका ऑपरेशन 29 अप्रैल को मुंशीगंज स्थित अस्पताल में निःशुल्क किया जायेगा और उन्हें अस्पताल तक ले जाने एवं छोड़ने के लिए गाड़ी शिविर स्थल पर ही आएगी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन डॉ पीयूष कान्त शर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि नेत्र बहुमूल्य है इनका अत्यधिक ध्यान रखा जाना चाहिए।
आजकल प्रदूषण के बढ़ने से नेत्र से सम्बंधित बीमारियों में वृध्दि हो गयी है इसलिए नेत्रों की नियमित जाँच आवश्यक है।रीजन चेयर पर्सन लॉयन राकेश शुक्ल ने क्लब द्वारा कराए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सर्वोत्तम क्लब के पुरस्कार हेतु 'गौरव' की संस्तुति करने की बात कही। कार्यक्रम की संयोजिका कंचन सिंह ने आए हुए समस्त सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा लायन डॉ बृजभानु सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लॉयन शिशिर खरे, संजीव आहूजा, सतवीर सिंह,पुष्पांजलि शुक्ला, रमेश सिंह,गोपाल जी,सुनीता गुप्ता, उमाशंकर मिश्रा, पवन शुक्ला, शगुफ्ता, दिनेश, प्रतिमा, सोनी, रूबी, पूनम, अनुपम, स्वाति आदि उपस्थित रहे।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ