अमरजीत सिंह
फैजाबाद :वर्षो से दूसरे ग्राम सभा मे अटैच चल रहा रुदौली तहसील क्षेत्र के बीबीपुर गॉव कोटे का चयन प्रक्रिया ग्राम पंचायत अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी मे शोर शराबे के बीच शुरु हुआ यहा पर दो प्रत्याशी आमने सामने थे जिसमें एक पक्ष ग्राम प्रधान के करीबी बताए जाते है अपनी संख्या बल कम देख ग्राम प्रधान के समर्थकों ने शोर शराबा कर मौके से भाग निकले और काफी प्रयास के बाद ग्राम प्रधान के न आने से कार्यवाही स्थगित कर दी गयी
बताया जाता है कि शनिवार को ग्राम प्रधान पति मुन्ना के द्वारा मुनादी कराई गयी थी कि दोपहर लगभग बारह बजे खुली बैठक कर कोटे का चयन किया जायेगा मौके पर ग्राम बिकास अधिकारी भगवान दीन व एसएसआई अखिलेश पाण्ड़ेय एसआई गजेन्द्र सिंह खरवार,प्रशिक्षु एसआई कन्हैया यादव व हमराही अनिल कुमार राजू शर्मा की कोटा चयन प्रक्रिया शुरु ही हुई थी कि ग्राम प्रधान खुशनुमा बानों के करीबी व कोटेदार पद के दावेदार रहे बिजय कुमार ने अपने समर्थकों के साथ शोर शराबा करने लगे और मौके से भाग निकले जबकि दूसरे पक्ष के दावेदार रहे राजेन्द्र कुमार अपने समर्थकों के साथ जमें रहे ग्राम बिकास अधिकारी भगवान दीन के काफी प्रयास के बाद ग्राम प्रधान खुशनुमा बानों मौके पर नही पहुची जिसको लेकर ग्राम प्रधान की चालबाजी कहे या दबगंई की चर्चा रही हालाकि ग्राम बिकास अधिकारी भगवान दीन ने मौके सदस्यों की टीम गठित कर कोटा चयन करने का बिचार बनाया लेकिन सदस्य न होने के कारण निरस्त करना पड़ा पूछे जाने पर ग्राम बिकास अधिकारी ने बताया कि यह तिथि पहले से नियत थी और सुबह खुली बैठक की मुनादी भी ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया था फिरहाल वह भी ग्राम प्रधान की कार्यशैली से असंतुष्ठ दिखे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ