Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज BDO की मेहरबानी : विकास से अछूता है ग्रामपंचायत जैतापुर


राजकुमार शर्मा 
बहराईच :-सीमावर्ती जिला बहराईच अंतर्गत नवाबगंज क्षेत्र के खण्ड विकाश अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव के वरदान के कारण इन दिनों ग्रामपंचायत जैतापुर अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए दिख रहा है। बताते चले कि आजादी के इतने साल बीत जाने के  बावजूद इस ग्रामसभा में कुछ मजरे विकाश कार्य से अछूता साफ तौर पर  देखा जा सकता है । कई बार इस ग्रामपंचायत के विकाश कार्य कराने की  जानकारी खंड विकाश अधिकारी को दिया जा चुका है परंतु संबंधित अधिकारी पर कोई असर ही नही पड़ता। कुछ ऐसा ही इन दिनों सर्वे करने पर देखने को मिला। गौरतलब हो कि इसी ग्रामपंचायत के मजरे गंगापुर का मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है वही नाली न बनाए जाने के कारण सड़क पर जल भराव भी कई महीनों से हो रहा है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत कई बार खंड विकाश अधिकारी को दिया जा चुका है फिरभी इस शिकायत का निस्तारण न करके संबंधित ग्रामपंचायत सचिउ को दूसरी ओर मोडा जा रहा है। जब इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गयी । जो सुनने को मिला वह संबंधित अधिकारी के लिए शर्म की बात है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान इस मजरे से अधिक वोट नही प्राप्त कर पाए है इस लिए इस मजरे का विकाश नही करेंगे अर्थात यह खरंजा व नाली नही सही कराई जाएगी। वही जब कभी खंड विकाश अधिकारी यहा पहुँचते है तो वह भी अपना पेंट  हाथ से उठाते हुए किसी तरह अपना कार्य कर चम्पत हो जाते  है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रधान के साथ साथ खंड विकाश अधिकारी भी अपने रवैये को विकाश की धारा बहाने की जगह धारा को रोकने का काम करते है।

वही जब इस संबंध की जानकारी ग्रामपंचायत सचिव से ली गई तो उनका कहना था कि साहब का आदेश इस संबंध में नही मिल रहा है एक बार यदि साहब कह दे तो सबकुछ तैयार है हम कार्य संचालित कर देंगे।मेरे पर ऊपर से कार्य न करने का इस संबंध में किसी द्वारा दबाव दिया जा रहा है
 इस लिए मैं नही करवा रहा हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे