Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती में नीरव मोदी का पुतला फूंकने के दौरान कांग्रेस व पुलिस में हाथापाई


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । विजय माल्या के बाद नीरव मोदी द्वारा पीएनबी से 11 हजार चार सौ करोड़ का घोटाला कर विदेश भाग जाने के विरोध में युवा कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने  प्रदेश महासचिव अंकुर वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को रोडवेज स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा के निकट विरोध प्रदर्शन कर नीरव मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस से हाथा पाई में अंकुर वर्मा समेत कुछ कार्यकर्ता जलकर जख्मी हो गये। 
युवा कांग्रेंस नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि नीरव मोदी प्रकरण में यदि केन्द्र की सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई की होती तो वह विदेश नहीं भाग पाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दावे तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत का करते हैं किन्तु उन्हें देश को बताना चाहिये कि आखिर इतना बडा घोटाला करने वाला दावोस में उनके साथ कैसे देखा गया। कहा कि भाजपा का सच अब सामने आ चुका है। देश का नौजवान, किसान अब नकली नारों से छले जाने को तैयार नही है। आने वाले चुनावों में मतदाता भाजपा को करारा जबाब देंगे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, ऐसे में न तो उनकी सरकार राफेल मामले में देश को जानकारी दे रही है न भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कदम उठाया जा रहा है। नौजवान जब नौकरी मांगते हैं तो उन्हें पकौड़ा बनाकर बेचने की सलाह दी जाती है। यूपी में जब सफल अभ्यर्थी नौकरी मांगने लखनऊ पहुंचे तो उन पर पुलिस ने लाठियां बरसायी। आंगनवाडी कार्यकत्रियों के साथ छल हुआ और प्रेरक हटा दिये गये। भाजपा की सरकार अब बहुत दिनों की मेहमान नही है। छले गये युवा पुनः कांग्रेस की निर्णायक सरकार बनायेंगे। 
नीरव मोदी का पुतला फूंकने वालों में संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, रूपेश पाण्डेय, विक्रम चौहान, पंकज द्विवेदी, पवन वर्मा, मोहम्मद जलील, पवन अग्रहरि, कमाल अख्तर, करमबीर बाबा, सत्येन्द्र मिश्रा, पंकज सिंह यादव, ज्ञान चन्द्र चौधरी, रंजीत चौहान, विक्की चौहान, रामू वर्मा, प्रिंस भट्ट, समीर खान, सत्येन्द्रमणि, रवि शुक्ल, रवीश, लवकुश गुप्ता, विनोद, पंकज, प्रदीप, अभिषेक श्रीवास्तव के साथ ही युवा कांग्रेस के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे