सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशांबी जिले मे प्यार मे फना होने की कोशिस का मामला सामने आया है | घटना मंझनपुर थाना इलाके के दीवर कोतारी गाव के महाबली बाबा मंदिर के पास की है जहां एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर कुदकुशी का प्रयास किया | दोनों को गंभीर हालत मे स्थानीय लोगो ने नाज़ुक हालत मे जिला अस्पताल लाया गया | हालत बेहद नाज़ुक होने के कारण अस्पताल के डाक्टरों ने प्रेमी युगल को इलाहाबाद के स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया है | इस पूरे मामले पर सर्किल अफसर मंझनपुर ने दोनों पक्षो से तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाही की बात कही है |
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे बेहद नाज़ुक हालत मे लाये गए यह वही प्रेमी प्रेमिका है | जिन्होंने प्यार में उठी बंदिसो की दीवार के सामने टूट कर अपनी जिंदगी को ख़त्म करने की कोशिस की है | परिवार के लोगो के मुताबिक मंझनपुर थाना इलाके के टेवा गाव की रहने वाली सवर्ण लड़की को करारी थाना इलाके के गुवारा गाव के रहने वाले दिनेश के साथ मोहब्बत पिछले कई महीनो से चल रही थी | इसके पहले कि दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ती दोनों को जामने की नज़र लग गई और घर की बंदिसो से तंग आकर महाबली मंदिर के पास जहर खा लिया | लड़की के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को लड़के ने जबरन जहर खिलाकर मौत की नीद सुलाने की कोशिस की है |
प्रेमी प्रेमिका के ख़ुदकुशी के प्यार के मामले पर कौशाम्बी की मंझनपुर पुलिस के सर्किल अफसर मोईन अहमद के मुताबिक पुलिस को अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है | तहरीर मिलते ही मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ