Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:दलित शोषण मुक्तिमंच ने दिलीप सरोज की बर्बर हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन




सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी । दलित शोषण मुक्तिमंच ने इलाहाबाद में हुई विधि छात्र दिलीप सरोज की बर्बर हत्या के विरोध में सत्य राम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
  डीएसएमएम के संयोजक  कामरेड सत्यराम ने कहा कि उप्र में दलितों के उत्पीड़न और शोषण की घटनाएं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बढ़ी है।दलित छात्र को बेरहमी से दबंगो द्वारा पीट पीट कर मार डाला गया।कानून व्यवस्था चरमरा गई है । सत्यराम ने कहा कि संगठन ज्ञापन के माध्यम से दोषियों को जल्द दंडित किये जाने ,मृत छात्र के परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा 20 लाख का मुआवजा दिए जाने।दलित उत्पीड़न की घटनाओं की निशिचित समयांतराल पर समीक्षा किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।
 प्रतिनिधि मंडल में मास्टर जयराम,शिव चरण निषाद,नवनीत यादव,मुन्नी देवी,किस्मती देवी,आशा देवी,गणेश शंकर विद्द्यार्थी,सोनम देवी ,रीता देवी,चंद्रावती देवी,गीता,सुभावती सहित दर्ज़नो साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे