डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज):- शनिवार को वजीरगंज थाने पर एक अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर एक व्यक्ति की गैर इरादतन हत्या कर देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।बिहार प्रान्त के जनपद बेतिया, ग्राम व थाना ठकरहा निवासी अमावश यादव द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका भाई संजय यादव जीवन -यापन हेतु वजीरगंज में लोगों के यहां मेहनत-मजदूरी करता था।वह 8 फरवरी 18 को शाम 8.30बजे जब चंदापुर बाजार से खाने-पीने का सामान ले कर लौट रहा था तभी फैजाबाद की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं।बेहोशी की हालत में उसे जनपद चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ,जहां दौरान इलाज 11 फरवरी को उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर वाहन नम्बर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ