डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज):- तहसील कर्मियों की मिलीभगत से जीवित व्यक्ति को मृत दर्शा कर जमीन की फर्जी वरासत करा कर उस पर बैंक से कर्ज ले लेने का आरोप लगाते हुए उदयपुर ग्रंट निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी,छलकपट पूर्वक जालसाजी व गबन करने मारने पीटने,गालियां देने व जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं में 5 व्यक्तियों के विरुद्ध शुक्रवार शाम को केस दर्ज कराया है।उदयपुर ग्रंट निवासी रामसिंह मौर्य द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार ग्राम में ही स्थित उसकी खसरा -खतौनी में अंकित लगभग सवा तीन एकड़ जमीन को ग्राम सेहरिया निवासी सुग्रीव सिंह पुत्र राम सिंह ने तहसील कर्मियों से मिलीभगत कर उसे मृत दिखा कर अपने नाम करा लिया व उसको बंधक रख कर इलाहाबाद बैंक की तुर्काडीहा शाखा से 4 जुलाई 13 को 4 लाख रुपये कर्ज भी ले लिया।इन घटनाओं की जानकारी देने आए गांव के ही जानकी प्रसाद ने खतौनी सही कराने के नाम पर उससे तीन बार मे कुल 72000रुपये ले लिए।तहसील में प्रयासरत रहने के बाद 2 मई 15 को सुग्रीव सिंह का नाम निरस्त कर उसका नाम पुनः दर्ज हुआ।वादी के द्वारा सक्षम स्तर पर बन्धकनामा हटाने व 72000 रुपये वापस दिलाने के लिए तमाम प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।12 अगस्त 17 को विपक्षी जानकी प्रसाद व उनके पुत्र गण डब्लू,बृजेश व पिंटू ने उसके सहन दरवाजे पर आकर उसे गालियां देते हुए मारा पीटा।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि सुग्रीव सिंह,जानकी प्रसाद,डब्लू,बृजेश व पिंटू के विरुद्ध बलवा, धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ