सुनील गिरी
हापुड। आधार शिला संस्था की प्रबन्धक कार्यकारिणी की पांच सदस्य टीम ने पूर्व मे संस्थ्ज्ञा द्वारा शिक्षा-दीक्षा हेतू गोद लिये गये 12 बच्चो की बाबा सन्त साहिब मिशन स्कूल गाँव पीर नगर सूदना का निरिक्षण किया व बच्चो की शैक्षिक सामाजिक शिक्षा की जांच की गयी व बच्चो की मासिक एंव परिक्षा शुल्क जमा कर बच्चो को कापी, किताब व अन्य स्टेश्नरी वितरित की गयी तथा बच्चो को मन लगा कर पढने तथा अपने शारारिक स्वछता पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने घर से लेकर देश की स्वच्छता को लेकर बच्चो को प्रेरित किया गया ताकि भारत देश स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक , आर्थिक, राजनैतिक विकास की ओर अग्रसर हो सके । टीम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष विकास दयाल ने किया व साथ मे महासचिव डा0 योगेन्द्र गौतम, सचिव महिला प्रकोष्ठ पूजा वर्मा, अरूण सिह सिवाल, हिमाशुराज सिह, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ