सरकार के दावा को फेल कर रहे भू माफिया
सुनील उपाध्याय
बस्ती:सरकार भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भले ही चौतरफा प्रयास करें लेकिन भूमाफिया विभागीय मिलीभगत से आए दिन अपने कारनामों में सफल होते नजर आ रहे हैं सरकार ने एंटी भू माफिया पोर्टल भी खोल रखा है जो जनता से मिली शिकायतों का निस्तारण भू माफियाओं पर कार्यवाही कराती है
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती सदर तहसील के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत सुजिया गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र कपूर नाथ, तथा ओकर नाथ पुत्र शिवपूजन ने मुख्यमंत्री के आई जी आर एस पर शिकायती पत्र भेजकर तालाब गड़ही आदि सरकारी जमीन पर दबंगों के कब्जे से मुक्ति दिलाने के मांग की है शिकायतकर्ता ने अपने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव में गाटा संख्या 136 रकबा 141 ऐयर को दबंगों ने विभागीय मिलीभगत से अतिक्रमण करते हुए अवैध कब्जा कर लिया है इस गड्ढे में गांव के पशु पानी पीते हैं तथा हल्का लेखपाल ने भी आईजीआरएस नंबर पर भिन्न भिन्न रिपोर्ट लगाई है दिनांक 4/12/2017 की उपजिला अधिकारी के रिपोर्ट में 115 सी का जिक्र है जबकि दूसरी रिपोर्ट में किसी प्रकार की न्यायालय में वाद विचाराधीन होने की बात नहीं कही गई है जब अतिक्रमण ही नहीं है तो 115 सी की कार्यवाही जिम्मेदारों द्वारा किस आधार पर की गई है
यह जांच का विषय है शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है लेखपाल द्वारा जानबूझकर भ्रमित किया जा रहा है इसकी शिकायत जिला अधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री तक की गई किंतु अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया...


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ