Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा :फिर हुई एक पौराणिक मंदिर में चोरी


गोण्डा।फिर हुई एक पौराणिक मंदिर में चोरी। बीते कुछ दिनों पहले मसकनवा बाजार के बीचोबीच रामजानकी मंदिर में चोरी हुई थी।जिसमें सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने सामान सहित चोरों को गिरप्तार कर खूब वाहवाही बटोरी ही थी कि एक बार फिर चोरों ने पौराणिक काली माता की मंदिर में चोरी कर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है।थाना छपिया क्षेत्र के मसकनवा चौकी अंतर्गत पायरखास गांव मे स्थित काली माता मंदिर मे अज्ञात चोरों ने मंदिर पर लगे लोहे के गेट का ताला तोड़कर कर चार फूल का घंटा व लगभग बारह हजार रुपये के लागत की दो सोने की नथुनी चुरा ले गये।मंदिर के संरक्षक सुमेसर प्रसाद गुप्ता ने  छपिया थाने पर तहरीर दी है। दिये गये तहरीर मे अवगत कराया गया है कि पायरखास गांव के पूरब स्थित काली जी मंदिर मे बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरवाज़े का ताला तोड़कर मंदिर मे लगा फूल धातु का चार घंटा व काली माता के नाक मे पहनायी गयी दो सोने की नथुनी जिसकी कीमत बारह हजार रुपये थी चुरा ले गये ।शिकायतकर्ता का कहना है कि शनिवार को सुबह मंदिर की साफ सफाई के लिये माली पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा मिला और सामान गायब था।सूचना मिलते ही गांव के लोग भी मंदिर पर इकट्ठा होने लगे।
एसओ छपिया शैलेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे