शिकायती रजिस्टर में प्रविष्टि अपूर्ण पाये जाने पर 07 लेखपालो के विरूद्ध कार्रवाई करने के दिये निर्देश
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मानधाता एवं थाना जेठवारा में पहुॅचकर दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये लोगो की जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने समस्याये सुनी। मानधाता थाना समाधान दिवस में 02 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से राम लाल सरोज निवासी भावलपुर ने अमरावती देवी के विरूद्ध मकान निर्माण में बाधा डालने के विरूद्ध, मो0 मुकीम ग्राम मिसिरपुर पूर्व प्रधान अशोक कुमार के खिलाफ रास्ते मे दीवार बनाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तो वही थाना जेठवारा समाधान दिवस में कुल 02 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें रूकतजनिशा निवासी डांगरखास ने आनन्द सिंह के विरूद्ध, राजमणि तिवारी निवासी श्रीकान्त ने बलराम तिवारी के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुये राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को यह कहते हुये हस्तगत की गयी कि वह पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराये और निस्तारण की प्रतिलिपि कार्यालय को उपलब्ध कराये।
थाना मानधाता में लेखपाल राजेन्द्र कुमार (हरखपुर), मंशाराम वर्मा (उड़ीडीह), लाल बहादुर चौरसिया (धमीपुर), पवन कुमार वैश्य (पुरैला) एवं थाना जेठवारा में लेखपाल रमाशंकर (कांछा), भारतलाल सरोज (रेड़ी), रविन्द्र कुमार यादव (भोगापुर) कार्य क्षेत्र के थाना समाधान दिवस में शिकायती रजिस्टर का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया जिसमें शिकायत सम्बन्धी प्रविष्टियॉ अपूर्ण पायी गयी व उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणित न होने पर लेखपालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये। थाना जेठवारा समाधान दिवस में रोस्टर के हिसाब से तहसील लालगंज एवं कुण्डा के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को समाधान दिवस में उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण करना चाहिये। उक्त दोनो तहसीलो में से कोई भी तहसीलदार एव नायब तहसीलदार उपस्थित नही था जिस पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।
थाना मानधाता में लेखपाल राजेन्द्र कुमार (हरखपुर), मंशाराम वर्मा (उड़ीडीह), लाल बहादुर चौरसिया (धमीपुर), पवन कुमार वैश्य (पुरैला) एवं थाना जेठवारा में लेखपाल रमाशंकर (कांछा), भारतलाल सरोज (रेड़ी), रविन्द्र कुमार यादव (भोगापुर) कार्य क्षेत्र के थाना समाधान दिवस में शिकायती रजिस्टर का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया जिसमें शिकायत सम्बन्धी प्रविष्टियॉ अपूर्ण पायी गयी व उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणित न होने पर लेखपालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये। थाना जेठवारा समाधान दिवस में रोस्टर के हिसाब से तहसील लालगंज एवं कुण्डा के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को समाधान दिवस में उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण करना चाहिये। उक्त दोनो तहसीलो में से कोई भी तहसीलदार एव नायब तहसीलदार उपस्थित नही था जिस पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ