स्थानांतरण के बाद से खाली है चिकित्सक का पद
मोजीम खान
सिंहपुर(अमेठी) विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिना चिकित्सक के चल रहा है जिसको देखने वाला कोई नही है इस केन्द्र मे प्रतिदिन सैकड़ो मरीज अपना इलाज कराने के लिये आते है फार्मासिस्ट सैकड़ो मरीजों का जिम्मा उठाये हुये है मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है क्षेत्र के राजाफत्तेपुर मे बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट के सहारे पर चल रहा है डाक्टर मोहम्मद लाइक का स्थानांतरण होने के बाद से अभी तक किसी भी डाक्टर की तैनाती नही हुई है जिसके कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फार्मासिस्ट के जिम्मे पर चल रहा है डाक्टर की तैनाती न होने से इलाज कराने के लिये आये मरीज वापस लौट जाते है और मजबूरन महँगे इलाज के लिये प्राइवेट हास्पिटल जाते है जहाँ पर मरीजों से मनमाना रूपये वसूले जाते है।
बदहाल है यूनानी चिकित्सालय
क्षेत्र के बहुआ मे स्थित यूनानी चिकित्सालय खुद बीमार पड़ा है।मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यूनानी चिकित्सालय अपनी बदहाली पर आँशू बहा रहा है यहाँ पर न तो डाक्टर की तैनाती हुई है और न ही सुविधाओं से मशरूम होने के कारण यहाँ पर आने वाले मरीजों जो बिना इलाज के ही लौटना पड़ता है।चिकित्सालय का भवन पूरी तरह जर्जर हालत मे पहुँच गया है।वर्षा ऋतु मे होने वाले बरसात से छत से पानी टपकता रहता है जिससे भवन के अन्दर रखे समान खराब हो गये है।रखरखाव के अभाव के कारण इस चिकित्सालय मे जहरीले जन्तु अपना डेरा जमा रखे है।यूनानी चिकित्सालय बाउंड्री के अन्दर बड़ी बड़ी घास पूस जामी हुई है जिनमे अपना घर बनाये जहरीले जन्तु रह रहे है।देखरेख के अभाव से जर्जर हालत मे पहुँच चुके वर्षों पूर्व चिकित्सालय भवन अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।इतना ही नही इन्हौना मे गाँव वालो के सहूलियत और सुविधा के लिये बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर उपस्थित नही है यहाँ पर तैनात डाक्टर का अयोध्या मे ड्यूटी लगा दी गई।जिसके चलते यहा पर आने वाले सैकड़ो मरीजों का इलाज फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है डाक्टरों से मशरूम अस्पताल इस समय खुद बीमार है।इस सम्बन्ध मे अमेठी मुख्यचिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव जी से बात की गई तो बताया की इन्हौना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात डाक्टर बाबर कादरी को सिंहपुर भेज दिया गया है क्यू की वहाँ पर कोई डाक्टर नही है और राजाफत्तेहपुर मे डाक्टर विक्रमादित्य सिंह की तैनाती कराई गई है लेकिन वास्तविकता तो ये है की आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर की तैनाती ही नही हुई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ