शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथौला चैकी अंर्तगत कलापुर गांव मे बीती शुक्रवार की रात चोरों ने कई घरों मे चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पीड़ित परिवारों मे जहां घटना को लेकर सदमे का माहौल है। वहीं आसपास के गांव के लोग भी भयभीत हुये है। गांव के पवन सिंह के यहां तो शनिवार को लड़की की बारात की भी तैयारी चल रही थी। ठीक एक रात पहले चोरों ने घर मे घुसकर महिलाओं के कीमती सोने व चांदी के जेवर तथा तीस हजार की नकदी उड़ा ले गये। वहीं गांव के ही रिटायर्ड फौजी लक्ष्मण सिंह के घर से भी चोरों ने महिलाओं के कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया। गांव के ही शेर बहादुर व संत बहादुर के बरामदे मे भी रखे मोबाइल व नकदी आदि पर बदमाशों ने चोरी कर ली। पीड़ितों की ओर से पुलिस चैकी मे सूचना दी गई है। वहीं सहालग की रात भी चोरी की इन वारदातों से इलाके मे पुलिस पिकेट की गश्त को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ