डीएम को भेजी रिर्पोट, अफसरों की सुस्ती हुई उजागर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। बोर्ड परीक्षा की सुचिता के लिये शासन का फरमान रोज जारी है। डीएम तक व्यस्तताओं के बावजूद परीक्षा पर पैनी नजर गड़ाये हुये है। डीआईओएस डा0 बृजेश मिश्र भी बेल्हा मे परीक्षा मे जिला अव्वल पास हो। इसके लिये दिनरात हांफ रहे है। पर जिलाधिकारी के मातहत बड़े अफसरों का या तो अब हौसला पस्त हो गया है। या फिर वह अपनी तैनाती को लेकर पहले ही चरण मे सुस्त हो उठे है। इसकी बानगी लालगंज तहसील छेत्र मे शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा मे एसडीएम के परीक्षा केंद्रों पर औचक भ्रमण मे साफ देखने को मिली। जिले के डीएसओ मनीष विक्रम, बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़ ओपी मिश्रा, पीडी नेडा आरसी कुशवाहा व जिला कृषि अधिकारी अश्विनी सिंह एवं तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय अपनी तैनाती से गायब मिले। एसडीएम ने अफसरों से पूछताछ शुरू की तो कुछ ने परीक्षा से कार्य मुक्त होने का बहाना बताया तो कुछ ने अपने फोन को स्विच आफ रखा था। नाराज एसडीएम ने इन अफसरों की लापरवाही को लेकर डीएम को रिर्पोट भेजते हुये कार्रवाई की संस्तुति की है। इस तरह जहां बोर्ड परीक्षा का माहौल सख्त बनाये रखने के लिये डीएम शंभु कुमार रोज अफसरों को चेतावनी दे रहे है। ठीक इसके विपरीत अफसर परीक्षा को लेकर अपने जिम्मेदारी से किनारा कसने की भरपूर कवायद मे जुटे है। यह बात दीगर है कि योगी सरकार के भय और डीएम शंभु कुमार की नियमित समीक्षा से बेल्हा मे अभी तक की परीक्षायें एक दो अपवाद छोड़कर सकुशल जारी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ