डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) वजीरगंज कस्बा स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में स्काउट एव गाइड के प्रथम सोपान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुवा। जिला गाइड प्रशिक्षण कमिश्नर आस्था मिश्रा एव राजेश मिश्र ने बालिकाओ को प्राशिक्षित किया।
प्रक्षिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रशिक्षण परिपक्वता देता है। तो सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों का अहसास भी कराता है। उन्होंने बालिकाओं के आह्वान किया कि इसे जीवन मे अपनाकर भविष्य सुद्रढ़ करें। प्रशिक्षण में इन्हें दैनिक जीवन के साथ राष्ट्रीय भावना की दीक्षा भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान स्काउटिंग का इतिहास, ध्वज शिष्टाचार, गाइड प्रतिज्ञा एवं नियम, सिद्धान्त चिन्ह, बायां हाथ मिलाना, सीटी के संकेत आदि को बारीकी से समझाया गया एवं गांठ बंधन सिखाया गया। गाइड खोज के चिन्हों से चलते हुए अड़गड़ानंद आश्रम एव ब्लाक तक गए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बालिकाओं ने वीपी 6 , प्राथमिक सहायता एव कैम्प फायर के माध्यम से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रशिक्षण में सौ बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिन्हें एक दर्जन ग्रुपों में विभाजित किया गया था ग्रुप 4 की लीडर मीनाक्षी के नेतृत्व में असमीन , अर्चना, साधना मौर्या, आदि ने बाल बिवाह, दहेज एवं शराब बंदी पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रशिक्षक राजेश मिश्र ने बालिकाओं को प्राशिक्षण दिया। इस अवसर पर वार्डेन निशा श्रीवास्तव, राकेश कुमार, अर्चना सिंह, यादव उमा, लक्ष्मी स्मृति सिंह आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ