सुनील गिरी
हापुड़ । जनपद हापुड के विकास खण्ड के सभागार में स्व्यं सहायता समूह से जुडी़ महिलाओं को मासिक धर्म प्रबन्धन, स्वच्छता और स्वरोजगार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनने पर जोर दिया उन्होने कहा कि महिलाऐं जब कुछ स्वरोजगार करेगी तभी आर्थिक रूप से सम्पन्न होगी। घर का काम अच्छा है लेकिन इस काम से समाज में उनकी विशेष पहचान नहीं बन सकती। सम्मान से जीने और विशेष पहचान के लिए जरूरी है कि महिलाऐं आर्थिक रूप से भी शसक्त हो और उन्होने कहा कि महिलाऐं समूह को मजबूत कर बड़ा उद्योग भी लगा सकती है उन्होने कहा कि महिलाऐं सक्षम है और काम भी कर सकती है जरूरत है उनको अपनी ताकत पहचाने की। उन्होने महिलाओं को सैनटरी नैपकिन का प्रयोग करने अपने आसपास किशोरियों और महिलाओं को इसके लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने कहा कि आत्म निर्भर बनने के लिए महिलाऐं आगे आ रही है और जागरूक भी हो रही है, जो महिलाऐं कोशिश कर रहीं है वे पुरूषों के समान आर्थिक रूप से भी सक्षम हो रही है और अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन कर रही है। समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को रोजगार करने और अपने तथा अपने परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बदलने पर जोर दिया उन्होने कहा कि हापुड़ में महिला समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे है अन्य महिलाऐं भी समूह बनाकर उनकी तरह अच्छा कार्य कर सकती है। मासिक धर्म प्रबन्धन की जानकारी देते हुए उन्होने महिलाओं से कहा कि जानकारी के अभाव में वे बहुत सी बीमारियों से ग्रसित हो जाती है यहां तक कि कैसर भी उनको हो जाता है। मासिक धर्म के दौरान सैनटरी नैपकिन का प्रयोग कर वे बहुत सी बीमारियों से बच सकती है।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास,खण्ड विकास अधिकारी ज्योति बाला, सहायक विकास अधिकारी त्रिभुवन कौशिक, मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के जिला कन्सलटेन्ट प्रीती काला ने महिलाओ को मासिक धर्म प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक हरी कृष्ण गुप्ता ने महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के विभन्न पहलुओ की जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ