Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:भेलसर गॉव में चुनावी सुमार जोरो पर,उड़ाई जा रही आचार संहिता की धज्जियाँ


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर गॉव में जहा एक तरफ चुनावी सुमार जोरो पर है वही प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा आदर्श चुनाव आचार संघिता का माखौल उड़ाया जा रहा है यहा तक भेलसर गॉव में घर से लेकर सरकारी भवन चुनाव प्रचार का केंद बन चुका है हालाकि भनक लगते ही कोतवाल जयबीर सिंह यादव गॉव पहुच कर भारी मात्रा में पोस्टर बैनर उतरवाया और प्रत्याशियों को कड़ी हिदायत भी दी
         गौरतलब है कि भेलसर ग्राम सभा मे 22 फरवरी को चुनाव होना है यहा पर ग्राम प्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशी ने ताल ठोकी है जिसमें पूर्व
प्रधान शबूर अख्तर की पुत्र वधू शहनाज बानो,शहनूर बानों पत्नी जियाउल हक, नौशाबा अंजुम पत्नी मो अनीस,उम्मतुलनिशा माता फिराक व पूर्वग्राम प्रधान शम्सुद्दीन की पुत्र वधू उर्फी शामिल हैं सूत्रों की माने गॉव में घर घर पोस्टर होर्डिंग लगा कर पूरे गॉव को दुल्हन के तरीके सजा दिया गया है और सरकारी भवन को निशाना बना रहे है जो आदर्श चुनाव आचार संघिता को ठेगा दिखा रहे यहा पर पुलिस की भूमिका निराशा जनक बताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे