सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । स्थानीय शिव हर्ष किसान स्नात्कोत्तर महा विद्यालय के परिसर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 151 जोड़े परिणय सूत्र में बधे। इस सामूहिक विवाह के भव्य आयोजन में 09 जोड़े अल्प संख्यक समुदाय के भी शामिल थे। इन सभी जोड़े केा जनपद/मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों एंव सांसद व सभी विधायको ने आर्शीवाद दिया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी 151 दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता से हमें इस तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों पर भी आयोजित करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि हमसे लोग तंज भरे लहजों में पूछते थे कि सांसद जी कहा है इच्छे दिन इस प्रश्न का उत्तर आज मा0 मुख्यमंत्री जी सामूहिक विवाह योजना की सफलता से मिल जाता है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि इन जोड़ों को आवास योजना से भी आच्छादित किया जाय।
किसान डिग्री कालेज के मुख्य भवन से सभी दूल्हों की बारात गाजे बाजे के साथ पूर्वान्ह 11.40 बजे विवाह मण्डप के लिए निकली। लोगों में काफी उत्साह देखा गया। जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्या की अगुआई में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने बारातियों का स्वागत किया। जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह योजना के दामत्य सूत्र में बधे सभी दम्पति के खातों में बीस-बीस हजार रूपये आन्तरित किए गये तथा दस हजार रूपये का गिफ्ट है, जिसमे साड़ी, पायल, बिछुआ और मोबाइल सेट शामिल है दिया गया। भव्य शादी समारोह के स्वागत सत्र में आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मण्डल के तीनों जनपदों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम सम्पन्न हो गये है। सबसे भव्य आयोजन और उत्साह का वातावरण बस्ती जनपद के इस कार्यक्रम में रहा। इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जनपदों के अन्य तहसीलों में भी तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन की रूपरेखा बनायी जायेंगी।
विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी, विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक महादेवा श्री रवि सोनकर, विधायक कप्तानंगंज सीए चन्द्र प्रकाश व विधायक हर्रैया अजय सिंह ने शादी समारोंह में उपस्थित होकर नव दम्पतियों को आर्शीवाद दिया। इन सभी विधायक जनप्रतिनिधियों ने शादी समारोंह को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री समूहिक विवाह की हिन्दू रीति से 142 जोडो की शादी कराने की व्यवस्था गायत्री परिवार के परिबा्रजक राजेन्द्र प्रसार, रोहित निराला, जगराम, रामप्रसाद व देव भूषण त्रिपाठी को दी गयी थी। इसी प्रकार स्लाम धर्म के अनुसार निकाह धर्म के अनुसार निकाह की रस्म पूरी करने के लिए मौलाना मक्सूद अहमद, मौलाना कमाल अहमद, शकील अहमद व मौलाना वजहुर कमर को जिम्मेदारी दी गयी थी। हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के नव दम्पत्तियों को दामपत्य सूत्र से बंधने की रस्म से पूरा महौल कौमी एकता की मिशाल पेश कर रहा था। सभी अगन्तुको ने जिला प्रशासन की रचनात्मक कार्य शैली और आयोजन की सफलता के लिए बधाई दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ