Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:सर्व समाज के लिए हितकारी है बजट:अजितेश जायसवाल


डॉ ओपी भारती 

गोंडा :भाजपा नेता अजितेश जायसवाल ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें गाँव,गरीब,किसानो तथा युवाओ पर फोकस किया गया है! सरकार ने उद्योगों के माध्यम से नौजवानो को रोजगार एंव किसानो तथा गरीबो को आवास देने के लिए बजट में प्राथमिकता दी है!राज्य सरकार ने स्मार्ट सीटी से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तथा छोटे नगरो को मुलभुत सुविधाओ से संतृप्त करने का संकल्प इस बजट में दोहराया है! योगी सरकार के बजट में 14341.89 करोड़ रुपये की नई योजनाए शामिल है! विद्युतीकरण के लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 54%,PWD में 22%,कृषि में 17.5% अधिक बजट आवंटित किया गया है! बुंदेलखंड में सिचाई के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया गया है! 
सरकार ने उप्र में सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकाश,गरीबो,किसानो के कल्याण, महिलाओ के सशक्तीकरण तथा युवाओ के आत्मसम्मान एंव आत्म निर्भरता को समर्पित बजट प्रस्तुत किया है! सरकार ऐसे प्रदेश के निर्माण के 
लिए प्रतिबद्ध है जहा पर नागरिक को भोजन, आवास, सड़क, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो!
योगी सरकार का ये पहला पूर्णकालिक बजट है और ये बजट प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट भी है. करीब 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के इस बजट में पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी का इजाफा किया गया है.
प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 2018-19 का देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के बजट को प्रस्तुत किया है. वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए प्रदेश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं और गांवों को ध्यान में रख कर समग्र रूप से बहुत अच्छा यह बजट है.सूबे के हर घर को बिजली पहुंचाने लक्ष्य है। बिजली में पिछले साल से 54 फीसदी की ज्यादा बढ़ोत्तरी की गई है. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस है. इसीलिए बजट में सर्व शिक्षा अभियान के लिए 18 हजार 167 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया.
'प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ किसानों के हित का बजट है. कृषि, पशुधन, सहकारिता में 17 फीसदी बजट में बढ़ोत्तरी की गई है.'
उत्तर प्रदेश में तीन नई मेट्रो योजनाओं को प्रारंभ करने कानपुर, आगरा, मेरठ का प्रावधान बजट में पेश किया. ग्रामीण विकास के लिए 22110.72 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जो पिछले बार की तुलना में 28.8 फीसदी ज्यादा है.

अटैचमेंट क्षेत्र
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे