Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:नही खुलते गाँवों मे बने पंचायत भवन के ताले



शासनादेश के आदेशों का नही हो रहा पालन
मोजीम खान

इन्हौना,अमेठी-क्षेत्र की ग्राम पंचायतों मे बने मिनी सचिवालय एवं पंचायत भवन अपने उददेश्य से भटक चुके है ।जिस मकसद के लिये शासन द्वारा गाँवों मे पंचायत भवन का निर्माण कराया है वह उददेश्य पूरा होता नजर नही आ रहा है।ग्रामीण क्षेत्र मे लोगो की सुविधा के लिये सरकार ने प्रत्येक गाँव मे मिनी सचिवालय एवं पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया गया जिससे ग्रामीणों को आय, जाति,निवास,मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात के लिये दर दर न भटकना पड़े।लेकिन ग्राम प्रधान और अधिकारियों कि लापरवाही के कारण पंचायत भवन वीरान पड़े है।विकास खण्ड सिंहपुर की ग्राम पंचायत इन्हौना,आजादपुर,सातनपुरवा,पन्हौना,राजाफत्तेहपुर,शेखनगाँव,जैदपुर,वतिया,भीखीपुर,करनगाँव, जयनगरा,युसुफनगर,रस्तामऊ,बहुआ,मत्तेपुर सहित क्षेत्र के सभी गाँव मे बनी पंचायत भवनों मे अधिकारियों द्वारा खुली बैठकें नही की जा रही है।जब की शासनादेश के अनुसार हर माह मे दो से तीन बैठकें करना अनिवार्य है लेकिन अधिकारियों की खाऊकमाऊ नीति के आगे शासन का आदेश फैल होता जा रहा है गाँवों मे खुली बैठकें न होने से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी नही मिलती तथा ज़रूरी कागजों के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अगर बात शेखनगाँव मे बना लाखो की लागत से पंचायत भवन का करे तो इस भवन मे पूर्व प्रधान द्वारा एक दो मरतबा खुली बैठकें कराई गई है तब से अब तक एक भी बैठकें नही हुई है।

पंचायत भवन को ग्रामीणों ने बनाया शौचालय 
क्षेत्र मे बने ज्यादातर पंचायत भवन मे जुआरियो का अड्डा ,जानवरों का चारागाह और ग्रामीणों का शौचालय बनता जा रहा है।ऐसा ही कुछ हाल शेखनगाँव मे लोगो की सुविधाओं के लिये बना पंचायत भवन दर्शा रहा है लाखो की लागत से बना पंचायत घर अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है इस पंचायत भवन मे लगे छत के पंखे,सैफल बल्ब और बिजली के उपकण के  साथ जानवर अंदर न आये इसके लिये गेट सब गायब हो गया है देखरेख की अभाव के कारण पंचायत भवन के दरवाजे,खिड़कियों सब खराब होती जा रही है।अधिकारियों को रहने के लिये एक रूम के साथ ही बड़ा सा हाल,बरामदे के साथ ही साथ पानी के लिये इंडिया मार्का हेन्डपम्प और शौचालय का निर्माण कराया था आज वही पंचायत भवन मे अपने सुविधाओं के लिये ग्रामीणों ने शौचालय के रुप मे प्रयोग करना शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे