सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शिवहर्ष पी.जी.कालेज मे आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मे रोटरी क्लब बस्ती मिडटाऊन 3120 ने क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे सशक्त सहभागिता दर्ज कराई। महेंद्र सिंह ने कहा कि रोटरी एक सामाजिक संगठन हैं जो राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों मे हमेशा अपना योगदान देतीं रहती है औऱ इसी क्रम मे माननीय मुख्य मंत्री के इस कार्यक्रम मे रोटरी बस्ती प्रत्येक नवविवाहित जोड़ो के लिए ट्राली बैग की व्यवस्था की है।
कार्यक्रम संयोजक रो.डा.अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज मे व्याप्त निरक्षरता ,कुरीति, भेदभाव , कुपोषण, को दूर करना है तथा आमजन मे जागरूकता पैदा करना है माननीय मुख्य मंत्री का यह कदम सराहनीय है रोटरी क्लब बस्ती ऐसे कार्यक्रमो का स्वागत करता है पूरे कार्यक्रम मे रो.मंयक श्रीवास्तव, रो.राजन गुप्ता, रो.अपूर्व शुक्ल, रो.आशीष श्रीवास्तव, रो.देवेन्द्र श्रीवास्तव, रो.आशीष कुमार श्रीवास्तव, सहित सभी रोटेरियन ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ