सुनील गिरी
हापुड। रविवार को पहल एक प्रयास संस्था द्वारा लाला गंगा शरण स्मारक जू0हा0 स्कूल मे निर्धन छात्रो को स्कूल बैग का वितरण किया गया। संस्था के स्वयंसेवको ने छात्रो से स्वछता व स्वास्थ्य के बारे मे भी चर्चा की छात्र-छात्राओ ने देश भक्ति के गीत सुनाकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। विद्यालय के प्रबंधक प्रभू नारायण सिह ने संस्था का आभार व्यक्त किया तथा छात्रो का हौसला बढाने के लिये धन्यवाद दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र त्यागी व मसूद हसन ने भी अपने विचार रखे । रविवार के अभियान के कप्तान डा0 सरिज चौधरी, मनोज वर्मा व नरेन्द्र कुमार रहे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डा0 पराग शर्मा, राकेश कुमार, अजय त्यागी, अमित शर्मा, अंशुल शर्मा, रोनित वर्मा, निधि वर्मा, डा0 सरिस चौधरी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ