सुनील गिरी
हापुड। गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिष्द मे कार्यरत कर्मचारियो ने एक बैठक की जिसमे बृजघाट नगरपालिका उपकार्यालय के प्रभारी चीनीपाल को उपस्थित कर्मचारियो ने सर्वसम्मति से कर्मचारी यूनियन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। पालिका चेयरमेन सोना सिंह ने नवनियुक्त कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चीनीपाल को शुभकामनाएं दी। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बनने पर समस्त कर्मचारीयो ने ढोल नगाडो के साथ चीनीपाल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाँई खिलाकर खूशी मनाई। नवनियुक्त कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चीनीपाल ने सभी कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने मुझे जिम्मेदारी सौपीं है मै भी आप सभी को आश्वासन देता हुँ कि आपके हक और आपकी समस्या के लिए सदैव संघर्ष करूंगा और हमेशा आपके लिए प्रत्येक रूप से आपके साथ ही रहुँगा। सोना सिंह ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की कैसी भी समस्या हो तत्काल उनसे सम्पर्क करे उनकी हर समस्या का निस्तारण किया जायेगा। किसी भी कर्मचारी को किसी भी रूप से कोई परेशानी नही होने दी जायेगी। इस मौके पर मुन्नालाल, अवनीश चौहान, नवीन कुमार, अमित कुमार, अब्दुल, रविशंकर, अंकित, रोबिन, प्रवीन, ओमप्रकाश चौहान, सुभाष, कृष्ण, नसीम, मोमीन, बिशम्बर, गंगाधर, इकबाल, विशाल, राजीव सहित पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ