सुनील उपाध्याय
बस्ती : परसुरामपुर थाना क्षेत्र में बीते शनि/रवि की रात में अलग-अलग जगहों पर कुल चार जगह चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है कारण अभी तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के वेरता में ज्वेलरी तथा किराने की दुकान में लाखों की चोरी की घटना में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। और ऊपर से एक ही रात चार और चोरियां। हालांकि 100 नंबर पुलिस के दौड़ने के बाद स्थानीय पुलिस भी जाँच पड़ताल में लगी है।
चोरी की पहली घटना परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नंद नगर चौरी कस्बे की है जहां बीते रवि/शनि की रात चोरों ने एक कपड़े की दुकान को अपना निशाना बनाया पप्पू साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर रामकुमार पुत्र लालता प्रसाद के अनुसार बीती रात को चोरों ने उनके शटर का ताला तोड़ करीब एक लाख कीमत का कपड़ा चुरा ले गए। चोरी की दूसरी वारदात यहीं से महज 70 मीटर दूरी की है जहां अनीता पत्नी केसरी के घर में चोर घर की दीवार में सेंध काटकर घुसे बकौल अनीता चोर बक्शो का ताला तोड़ उसमें रखें करीब तीन लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए ।सुबह जब वह देखी तो दंग रह गई दोनों घटनाओं में 100 नंबर पुलिस को सूचना दी गई 100 नंबर पुलिस के साथ हल्का दरोगा राम वशिष्ठ पहुंचे तथा मौका मुआयना किया ।
चोरी की तीसरी वारदात मडरिया बाजार की है जहां चोरों ने राम जी के होटल के अगले दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा घर में रखें दो हजार रुपये व कुछ सामान उठा ले गए चोरी की चौथी घटना भी मडरिया तिराहे पर स्थित रामचरन के पान के दुकान की है जिसका कुंडा तोड़ चोर दुकान में रखा सामान वह करीब दो हजार नकदी उठा ले गए यहां भी 100 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना बारीकी से जांच पड़ताल कर स्थानीय पुलिस को जरूरी सूचनाएं सौंप दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ