सण्डवा चन्दिका ब्लाक ईकाई का हुआ गठन, पं• संजय पाण्डेय अध्यक्ष, विजय पाण्डेय बने महामंत्री
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जनपद के सण्डवा चंडिका ब्लॉक में संगठन को गति देने के उद्देश्य से ब्रह्मदेव समाज की एक बैठक मां चंदिकन धाम पर संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जबकि संयोजकत्व पंडित संजय पांडे का रहा ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि ब्रह्मदेव समाज का उद्देश्य ब्राह्मण समाज के कल्याण के साथ साथ सर्व समाज का हित करना है । उन्होंने कहा कि गरीब, असहायों और अंतिम पायदान तक संगठन की मदद पहुंचे इसके लिए ही हम सभी को एकता के सूत्र में बंध कर काम करना होगा । बैठक में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष पंडित व्रजघोष ओझा ने कहा कि ब्लाक न्याय, पंचायत और ग्राम पंचायत के स्तर पर संगठन की रूपरेखा तय करने की जिम्मेदारी हम सबकी होनी चाहिए । इस मौके पर ब्लॉक इकाई का गठन किया गया जिसमें पंडित संजय पांडेय पांडे अध्यक्ष, शिवराम पांडे व अनिल कुमार मिश्र को उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडे महामंत्री, विजय कुमार प्रचार मंत्री, अतुल कुमार को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मिति से मनोनीत किया गया । इस मौके पर मनोज कुमार पांडे, अंजनी कुमार पांडे, विश्वघ राम दुबे, संजय कुमार तिवारी, ददन प्रसाद तिवारी, धनंजय तिवारी, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, राजेश कुमार तिवारी, विनोद कुमार तिवारी, सुरेश नारायण तिवारी, पंकज तिवारी, आशीष मिश्र, लंकेश मिश्र, नितेश मिश्र, सहित भारी संख्या में विप्र समुदाय के लोग मौजूद रहे ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ