अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
पुलिस कार्यवाई के बजाय बना रही सुलह का दबाव
बलरामपुर ।। थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के गांव अचलपुर चौधरी मे दबंग इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि उन्हें पुलिस का जरा सा भी डर नही है । ताजा मामला मे एक दबंग सोहदे द्वारा स्नान करते समय किशोरी पर मिटटी फेंकने व अश्लील फब्तीयां कसने का विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट करने से किशोरी का हाथ टूट गया । घटना संबंध में सादुल्लाह नगर थाने में तहरीर देने पर पुलिस द्वारा सुलह का दबाव बनाने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लाह नगर के ग्रा.पं.अचलपुर चौधरी निवासिनी गुजराती पत्नी रामललक ने पुलिस कप्तान को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 13 फरवरी की दोपहर मेरी 15 वर्षीय पुत्री पन्नी / प्लास्टिक से घिरे स्नानघर में स्नान कर रही थी । गाँव के मनचलों ने पुत्री को तांक झांक लगाकर मिटटी फेंका । पुत्री द्वारा विरोध करने पर मनबढ़ों ने मारा पीटा जिससे भागकर घर में आई । इसके बाद भी पुत्री व मुझे घर में घुसकर मनबढों ने मारा जिससे पुत्री का हाथ टूट गया । घटना के संबंध में सादुल्लाह नगर में तहरीर दी परन्तु पुलिस ने कार्यवाई करने के बजाय सुलह का दबाव बनाया तथा सुलह न करने पर पुलिस ने विपक्षीयों की तहरीर पर मेरे परिवार पर पुलिस कार्यवाही की धमकी दी । पीड़ित महिला ने कार्यवाही न होने पर पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ