Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:जीडीएस संघ ने की घोषणा ,लंबित मांगों को लेकर सहायक डाक अधीक्षक का करेंगे घेराव


अखिलेश्वर तिवारी 

बलरामपुर ।। ग्रामीण डाक सेवकों के विभिन्न लंबित मांगों को लेकर भारतीय पोस्टल एंप्लाइज एसोसिएशन (जीडीएस) 20 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर पर धरना प्रदर्शन करेंगे । संघ का कहना है कि उनकी काफी दिनों से लंबित मांगों को सहायक डाक अधीक्षक जानबूझकर पूरा नहीं करा रहे हैं जिसके चलते जीडीएस कर्मियों में असंतोष पनप रहा है ।

                 संघ के मंडलीय सचिव पंडित रामानंद तिवारी ने बताया कि विभिन्न डाकघरों में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों का संबंधित अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं । साथ ही डाक अधीक्षक के स्पष्ट आदेश के बावजूद बलरामपुर के सहायक डाक अधीक्षक लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं । जैसे कि दुर्गा प्रसाद, मोहम्मद अजीज अहमद व मोहम्मद असलम को उनके मूल पद पर कार्य नहीं दिया जा रहा है, उल्टे इन कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है । इसी प्रकार अन्य कई डाकघरों के उप डाकपाल द्वारा जीडीएस कर्मियों के प्रति भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसके कारण विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है । उन्होंने बताया कि अधिकारियों के कार्य व्यवहार के चलते विभाग का तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही जीडीएस कर्मियों का मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है । यदि लंबित समस्याओं का निस्तारण 19 फरवरी तक नहीं किया गया तो 20 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर पर जीडीएस संघ के समस्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करके सहायक डाक अधीक्षक का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने इस संबंध में शासन तथा उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे