अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर।सरकार देश में नई क्रांति लाने की कवायद कर रही है, इससे 21 वीं सदी में देश आगे बढ़ने की ओर अग्रसित है। ऐसे समय में अभी 20 वीं सदी की बू-बास बाकी दिखाई दे रही है। इसलिए के 20 वीं सदी के तर्ज़ पर यहां बेगारी न करने से मना करने पर सरहंगो ने घर को आग के हवाले कर दिया। मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के तेंदुवा महनिया गांव का है। पुलिस ने मामलें में रिपोर्ट दर्ज की है।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के तेंदुवा महनिया गांव की घटना
जानकारी के अनुसार ज़िले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के तेंदुवा महनिया गांव में बीते शनिवार की रात हरेंद्र कुमार शर्मा से गांव के पवन, गुल्लू, जगदम्बा, चन्दन, नकली उर्फ सुनील ने घर पर कुछ काम करने को कहा, समय के अभाव में उसनें बेगारी करने से मना कर दिया। इस पर ये सरहंग आग बबूला हो उठे, और गाली गलौज देकर देख लेने की धमकी दे डाला।
नशे में धुत होकर सरहंगो ने लगाई आग
पीड़ित हरेन्द्र को क्या पता था कि इतनी सी बात तिल का ताड़ बन जायेगी। लेकिन कभी-कभी न सोंची हुई बात सच हो जाती है। हरेन्द्र का आरोप है कि शनिवार देर रात पवन कुमार पुत्र जगनरायन, विवेक पुत्र विरज किशोर, जगदम्बा पुत्र देवीदीन, चन्दन पुत्र जगदम्बा व नकली उर्फ सुनील नशे में धुत होकर घर पर पहुंचे गालियाँ देते हुए इन्होनें रिहायसी छप्पर में आग लगा दी। सरहंगो ने इस क़दम को उठाने के बाद धमकी भी दिया कि कोई आग बुझाने आगे आएगा तो मार डाला जायेंगा।
डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर बुझवाया आग
नतीजा ये हुआ कि गुहार लगाने के बाद भी सरहंगो के डर से कोई आग बुझाने नही आया। जिससे पीड़ित का छप्पर व उसमे रखी खाने-पीने की चींजें और गृहस्थी जलकर खाक हो गई। बाद में ग्रामीणों ने आगजनी की घटना की सूचना डॉयल 100 को दिया। सूचना पर पहुँची डॉयल 100 की टीम ने लोगों की मदद से आग को बुझवाया तथा पीड़ित को साथ लेकर पहुंची।
पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज की FIR
पुलिस ने पीड़ित हरेन्द्र कुमार विश्कर्मा की तहरीर पर पवन, विवेक, जगदम्बा, चन्दन, नकली उर्फ सुनील के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। इस बाबत एसओ अनिल सोनकर ने बताया कि हरेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ