सुनील उपध्याय
बस्ती ।अपना दल कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल बाबूराम वर्मा समाजवादी लघु माध्यमिक विद्यालय अमरौली शुमाली में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई ,कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल रुधौली विधानसभा के अध्यक्ष विशुनदेव पटेल ने किया एवं संचालन का कार्य अपना दल के जिला सचिव राकेश पटेल ने किया। शिवाजी के चित्र पर माल्यापर्ण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शोहतरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा की आज शिवाजी की जयंती मनाने एवं याद करने की जरुरत है। उन्होंने बताया की ऐसे महापुरुष से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज के निर्दयी लोगों से निपटने की जरुरत है
अपना दल के राष्ट्रिय कार्यकारणी के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने शिवाजी के जीवनकाल के बारे में विस्तार से चर्चा की। अपनादल के प्रदेश सचिव रामनयन पटेल ने शिवाजी की जयंती पर लोगों से सीखने एवं उनके ही तरहं मजबूत दृढ संकल्प लेने का आह्वान किया। अपना दल के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल , जिलाध्यक्ष बस्ती विवेक कुमार चौधरी , नगेंद्र पटेल, इंजिनियर रघुनाथ पटेल ,विजय प्रकाश वर्मा प्रधान अमरौली शुमाली ,मीडिया प्रभारी प्रमोद आर्या , रमेश चंद्र भारती, वीरेंद्र वर्मा ,शिवकुमार मौर्य, ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस मौके पर प्रदीप चंद्र वर्मा ,नितीश पटेल, जगराम गौड़ , प्रमोद कुमार पाल, वीरेंद्र चौधरी, दयाशंकर यादव लंकेश ,नायब चौधरी चौधरी, कुंज बिहारी वर्मा, भवानी प्रसाद पटेल, अतुल पटेल ,रामसेवक बौद्ध ,अनिल कुमार पटेल ,संजय वर्मा, सत्यनारायण पटेल ,जर्सी यादव ,संतोष चौधरी , राममिलन वर्मा , आत्माराम पटेल,धीरज चौधरी ,मनोज सिंह ,रामचंद्र यादव ,राजू गुप्ता ,राम प्रकाश पटेल ,दिनेश चौधरी,विश्राम प्रधान ,घिराऊ चौधरी ,राजकुमार चौरसिया, रामचंद्र यादव, तपानाथ यादव, प्रेमचंद्र वरुण , महेंद्र प्रजापति, रिंकू चौधरी, मुकेश यादव, अवधेश मौर्य , प्रभाकर पटेल, रामपाल चौधरी, कुलभूषण वर्मा, राधेश्याम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ