लालगंज / प्रतापगढ़ : विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को निर्वाचन क्षेत्र के दौरे में विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। साथ ही स्थानीय कैंप कार्यालय पर लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान विधायक मोना ने कहा रामपुर खास में बहुमुखी विकास के साथ रोजगारोन्मुख विकास का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा।
उन्होने सड़कों के चौड़ीकरणए बिजली प्लांटए पेयजलए पुल व ताकनीकी शिक्षा की मजबूती का ध्येय क्षेत्र में लघु उद्यम को बेहतर संसाधन से लैश क्षेत्र सौंपने की बात कही।विधायक मोना ने यूपी सरकार के बजट को किसानों व नौजवानों के लिये निराशाजनक ठहराया। विधायक आराधना मोना ने संग्रामगढ़ए भेमौराए भोजपुरए रामगंजए सांगीपुरए जहानाबादए ख्ण्डवाए रायपुर तियांयी में लोगों से मिलकर समस्यायें भी सुनी तथा निराकरण का भरोषा दिलाया। बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका व यहां जारी पर्यटन से जुड़ी विकास पारियोजनाओं की जानकारी ली। झ्स मौके पर अशोक सिंहए ज्ञान प्रकाश शुक्लए ददन सिंहए ज्ञानेन्द्र सिंहए सुधाकर पाण्डेयए सुजीत तिवारीए हरिश्यंद्र अग्रहरिए संतोष दुबेए सुनील पाण्डेयए रामबोध शुक्लए महमूद आलमए दयाराम वर्माए दृगपाल यादवए विनय जायसवालए आइ पी मिश्राए झुन्ना तिवारी एकोशलेश सिंहए देवानंद मिश्रए रोहित शुक्ल आदि रहे।
![]() |
| समस्याओं की सुनवाई करती विधायक मोना |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ