खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।कोतवाली नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूली वैन में धमाके के साथ आग लग गयी।बढ़ैयावीर मंदिर के पास घटी घटना से आस-पास के लोग हैरान हो गये यह हादसा वैन में लगा गैस सिलेंडर फटने से हुआ।
![]() |
| फ़ोटो: सड़क किनारे जलती हुई स्कूली वैन |
मकानों के खिड़की-दरवाजे तक हिल गए
धमाका इतना तेज था कि करीब 500 मीटर के क्षेत्र में मकानों के खिड़की-दरवाजे तक हिल गए। जैसे ही धमाके की आवाज आई आसपास के लोग मकान-दुकान छोड़कर भाग निकले। यह हादसा रविवार को सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ।
अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते स्कूलों की छुट्टी थी, इसलिए घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को काबू में किया। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना ने अभिभावकों को स्कूली वाहनों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में डाल दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ