अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
खेत की मिटटी खनन कर बना रहे गड्ढ़ा फसल हो रही बर्बाद
बलरामपुर ।। थाना सादुल्लाह नगर के पतकरपुर में खनन माफियों ने रात के अंधेरे में मिटटी खनन कर दर्जनों टृालीयों से मिटटी की ढ़ुलाई की गम्ने की पेड़ी अरहर की फसल गेहूं की फसल रौंद डाली
पतकर पुर निवासी राधे श्याम ने बताया कि हमारे पैतृक संयुक्त खाते भूमि में सुक्रवार की रात में मिटटी खनन माफियाओं ने बिना सूचना के मिटटी की खुदाई की जिससे खेत गडढे में बदल गया राधेश्याम ने बताया कि खनन माफिया ने हमारे गन्ने की पेड़ी के खेत से होकर मिटटी की ढ़ुलाई की जिससे गनने की पेड़ी रौंद गई पेड़ी बरबार हो गई अब हमें पुन: गन्ने की बुआई करानी पड़ेगी जिससे हजारों की लागत लगेगी इतना ही नही माफिया ने रास्ते में पड़ने वाली गेहूं की फसल भी रौंद डाली अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी अरहर की खड़ी फसल स होकर मिटटी की ढ़ुलाई की गई जिससे अरहर की फसल रौद कर बरबाद हो गई हलका लेखपाल सुभाष वर्मा ने बताया कि अवैध मिटटी खनन की सूचना मिली है मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की जाएगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ